आपने अक्सर मई - जून के दिनों मे ये शब्द जरूर सुना होगा |
आइए जानते है क्या होता है नौतपा और आम जीवन पर इसका क्या असर पड़ता है
कब आता है नौतपा ?
नौतपा ज्येष्ठ माह यानि की मई जून के महीने मे देखने को मिलता है | ज्येष्ठ माह के 9 दिनों तक सूर्य मानो आग उगलता है , इन दिनों गर्मी प्रचंड होती है इसीलिए इसे नौतपा कहा जाता है |
इस बार कब पड़ेगा नौतपा ?
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल 25 मई 2024 को सुबह 03:16 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र मे प्रवेश करेंगे और 8 जून 2024 तक इसी नक्षत्र मे रहेंगे | ऐसे मे नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी जो 2 जून तक रहेगा |
इन दिनों मे सूर्य पृथ्वी के सबसे जायद नजदीक होता है और सूय की किरने सीधी पृथ्वी पर पड़ती है इसी कारण ये 9 दिन तपाने वाले होते है |
कितना बढ़ सकता है तापमान ?
राजस्थान मे गर्मी से जन जीवन का हाल बेहाल है , इन दिनों यहा का तापमान 45°C पहुच चुका है |
ऐसे मे मौसम विभाग ने भी कोई राहत वाली खबर नहीं दी है , मौसम विभाग ने अगले दिनों मे राजस्थान मे भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है , इस दौरान तापमान 50°C को छू सकता है |
क्या नौतपा है अच्छी बारिश का संकेत ?
ज्योतिष शास्त्र की माने तो अगर नौतपा के सभी 9 दिन अच्छी तरह से तप गए तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है |
तापमान मे बढ़ोतरी के साथ साथ नौतपा के आखिरी 2 से 3 दिनों मे आंधी - तूफान भी आ सकते है |
नौतपा मे क्या सावधानिया रखे ?
1. जहा तक संभव हो घर से बाहर नहीं निकले | 2. आवश्यतानुसार ग्लूकोज और ठंडे चीजों को इस्तेमाल करे |
3. मुलायम और सूती कपड़े पहने |
4. तले भुने और मसालेदार चीजों को सेवन कम से कम करे |
5. बासी खाने से बचे |
क्या कहता है विज्ञान ?
विज्ञान नौतपा को मात्र एक संयोग की दृष्टि से देखता है , विज्ञान ने अभी तक नौतपा के 9 दिनों तक पड़ने वाली भीषण गर्मी पर अपनी कोई रिसर्च नहीं की है |